Home छत्तीसगढ़ आंबेडकर अस्पताल में 500 से अधिक डॉक्टरों का सम्मान, प्रशस्ति पत्र देने...

आंबेडकर अस्पताल में 500 से अधिक डॉक्टरों का सम्मान, प्रशस्ति पत्र देने पहुंच स्वास्थ्य मंत्री

0

रायपुर- पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन और जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में चिकित्सकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें मेडिकल कॉलेज के 500 से अधिक चिकित्सकों का सम्मान किया जा रहा है। कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे से शुरू हुआ। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा चिकित्सकों में उनके उत्कृष्ठ कार्यों के आधार पर बारी बारी से प्रशस्ति पत्र और शाल से सम्मानित किया गया।

इसमें मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक सत्यनारायण शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, कुलदीप जुनेजा एवं विकास उपाध्याय, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य डॉ. आलोक शुक्ला, सचिव शहला निगार, संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आर.के. सिंह, अधिष्ठाता डॉ. विष्णु दत्त और अस्पताल अधीक्षक डॉ. विनित जैन आदि मौजूद हैं।

आयोजन में एसोसिएशन के डॉ. ओंकार खंडवाल, डॉ. जया लालवानी, डॉ. देवप्रिया लकरा, डॉ. निर्मल वर्मा, डॉ. आर.एल. खरे, डॉ. देबाप्रिय रथ, डॉ. दिवाकर धुरंधर और अन्य सदस्य सक्रिय योगदान कर है। इधर एक जुलाई को डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में वृहद स्तर पर आयोजित ब्लड डोनेशन कैम्प के सफल आयोजन के लिए जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इस ब्लड डोनेशन कैंप में 163 चिकित्सक एवं चिकित्सा छात्रों ने रक्तदान किया था।