होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने पिछले महीने अपनी 2021 Gold Wing Tour बाइक को भारत में लॉन्च किया था। कंपनी की यह प्रीमियम टूरर बाइक भारतीय बाजार में आते ही छा गई। क्योंकि कंपनी ने जैसे ही इसकी बुकिंग शुरू की महज 24 घंटे के अंदर इसके पहले बैच के सभी मॉडल बिक गए। हालांकि, कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि पहले बैच में उसके कितने यूनिट्स की भारत में बिक्री की है। बता दें कि नई Gold Wing Tour भारतीय बाजार में दो वर्जन में आती है। इसके मैनुअल ट्रांसमिशन की एक्स-शोरूम कीमत 37.20 लाख रुपये है। वहीं, इसके DCT के साथ एयरबैग वर्जन की कीमत 39.16 लाख रुपये है। पुराने मॉडल की तुलना में ये दोनों ही वर्जन 10 लाख रुपये ज्यादा महंगे हैं
भारत में इस टूरर मोटरसाइकिल की जापान से कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के जरिए बिक्री हो रही है। यह भारत में कंपनी का सबसे महंगा दोपहिया वाहन है।
2021 Honda Gold Wing Tour में बीएस6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है, जो Euro5 नॉर्म्स को भी फॉलो करता है। इसके पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 1833 सीसी का इन-लाइन 6-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 5,500 आरपीएम पर 124.7 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,500 आरपीएम पर 170 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका मोटर दो ट्रांसमिशन से लैस है। इनमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT शामिल है।
2021 Gold Wing Tour में नया 7-इंच का TFT स्क्रीन दिया गया है, जो एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो तो सपोर्ट करता है। इसमें अपग्रेडेड ऑडियो और स्पीकर सिस्टम, स्मार्ट की-ऑपरेशन, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, ऑल LED लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें ABS, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल, डुअल कम्बाइंड ब्रेक सिस्टम दिया गया है। इसके DCT वेरिएंट में ग्राहकों को हिल स्टार्ट असिस्ट, आइडिलिंग स्टॉप और एयरबैग दिए गए हैं।
बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसमें 4 मोड्स दिए गए हैं। इनमें टूर, स्पोर्ट, इकॉन और रेन शामिल हैं। 2021 Gold Wing range की बिक्री कंपनी के प्रीमियम डीलरशिप BigWing पर होगी।