रायपुर। CM भूपेश बघेल ने आज प्रदेश के गोबर विक्रेताओं को बड़ी सौगत देते हुए गोधन न्याय योजना के तहत हितग्राहियों के खाते में राशि ट्रांसफर की है। इस दौरान उन्होंने विभाग के कार्यों की समीक्षा भी की।
बता दें कि गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों और ग्रामीणों से 2 रुपए प्रति किलो की दर पर गोबर खरीदा जाता है। खरीदे गए गोबर से कम्पोस्ट बनाया जाता है, जिससे किसानों को कम दाम पर जैविक खाद उपलब्ध कराई जा रही है।
सीएम बघेल ने आज निवास कार्यालय में ही दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित बैठक में ओबीसी गणना सहित संस्कृति विभाग, पर्यटन विभाग एवं राम वन गमन पथ की प्रगति के संबंध में समीक्षा की।