Home देश इन राज्यों में जारी है दूसरी लहर का कहर, 2 स्टेट्स में...

इन राज्यों में जारी है दूसरी लहर का कहर, 2 स्टेट्स में एक्टिव केस अभी भी हैं 1 लाख से ज्यादा

0

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर काफी हद तक कमजोर पड़ गई हैं। ज्यादातर राज्यों में हर दिन आने वाले नए मामलों में काफी कमी आई है। पिछले 24 घंटों के दौरान दैनिक नए मामले 40,000 से कम दर्ज हुए हैं। सक्रिय मामलों में भी गिरावट जारी है। वर्तमान में देश में 4,82,071 एक्टिव केस हैं। मौत के भी आंकड़ों में भी कमी आ रही है। इसकी वजह से अब फिर से राज्य सरकारें छूट देने लगी हैं। लेकिन आपको बता दें कि अभी भी कुछ ऐसे राज्य हैं, जिनको लेकर कहा जा सकता है कि वहां दूसरी लहर का असर बाकी है। महाराष्ट्र और केरल में तो कोविड-19 के 1-1 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं।

इन राज्यों में बनी हुई है चिंता

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1,26,454 सक्रिय मामले हैं। यहां रविवार को 9336 नए मामले सामने आए और 123 मौतें हुईं। वहीं केरल में 1,04,508 सक्रिय मामले हैं। यहां रविवार को कोविड-19 के 11551 नए मामले सामने आए और इस बीमारी से 76 लोगों की मौत हो गई। कर्नाटक में 44,869 एक्टिव केस हैं। आंध्र प्रदेश में 35,325, तमिलनाडु में 35,294, असम में 23,502, ओडिशा में 26,922 और पश्चिम बंगाल में 18,780 और तेलंगाना में 11,964 सक्रिय मामले हैं।

ऐसे में कहा जा सकता है कि कोरोना के मामले जरूर कम हो रहे हैं, लेकिन खतरा अभी भी पूरी तरह से टला नहीं है। कोशिश करनी होगी कि जहां ज्यादा मामले आ रहे हैं, वहां मामले कम हो और जहां कम हुए हैं, वहां फिर से बढ़ोतरी न हो।

पॉजिटिविटी दर में कमी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महामारी की शुरुआत से जितने लोग संक्रमित हुए हैं, उनमें से 2,97,00,430 लोग कोविड-19 से पहले ही उबर चुके हैं, और पिछले 24 घंटों में 42,352 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इस हवाले से रिकवरी दर 97.11 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 15,22,504 जांचें की गईं। भारत ने अब तक 41.97 करोड़ से अधिक (41,97,77,457) जांचें की गईं हैं। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर में भी लगातार गिरवाट दर्ज की गई। इस समय साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.40 प्रतिशत है, जबकि आज दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.61 प्रतिशत रही। यह पिछले 28 दिन से लगातार पांच प्रतिशत से कम पर कायम है।