Home छत्तीसगढ़ साक्षी दुबे आत्महत्या मामला: एम्स एचओडी थाने तलब, घंटों चली पूछताछ

साक्षी दुबे आत्महत्या मामला: एम्स एचओडी थाने तलब, घंटों चली पूछताछ

0

रायपुर। साक्षी दुबे आत्महत्या मामला: एम्स की छात्रा साक्षी दुबे की आत्महत्या के मामले में स्वजनों की शिकायत पर पुलिस विभाग ने संज्ञान लिया है। स्वजनों ने छात्रा साक्षी दुबे के डिपार्टमेंट के एचओडी नरेंद्र कुमार बोधे पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने नरेंद्र कुमार बोधे को नोटिस जारीकर थाने तलब किया और घंटों पूछताछ की। बता दें कि एम्स की नर्सिंग छात्रा साक्षी दुबे ने बीते दिनों अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा ने सुसाइड नोट में मौत की वजह अवसाद और बाकी चीजों का उसमें जिक्र किया है।

मौत के बाद स्वजनों ने एचओडी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस एचओडी और एम्स के अन्य छात्रों से और वहां कार्यरत कुछ लोगों से जानकारी हासिल कर रही है। पुलिस पूरे मामले को कई एंगल से देख रही है और घटना से संबंधित हर व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।

आवेदन मिलने पर आयोग लेगा संज्ञान

साक्षी दुबे सुसाइड केस में महिला एवं बाल विकास विभाग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने कहा कि यदि इस मामले में एफआइआर दर्ज नहीं हुई है, तो आयोग इस मामले को संज्ञान में ले सकता है। अगर उनके स्वजन आयोग में आवेदन करते हैं, तो आयोग मामले को संज्ञान में लेगा। इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।