Home देश सैलानियों ने किया पहाड़ों का रुख़, क्या ख़त्म हो गया कोरोना का...

सैलानियों ने किया पहाड़ों का रुख़, क्या ख़त्म हो गया कोरोना का ख़ौफ़?

0

कोविड-19 के नए मामलों में रोज़ाना गिरावट आ रही है. ज्यादातर शहरों में मार्केट, रेस्तरां और घूमने फिरने की जगहें खुल रही हैं. इसके साथ ही पर्यटन स्थल, जो काफ़ी दिनों तक सैलानियों के लिए बंद रहे, वहां भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. लेकिन तीसरे लहर की चेतावनी के बावजूद पर्यटकों की ये भीड़ कहीं नए ख़तरे को दावत तो नहीं दे रही? नीचे तस्वीरों में देखिए हिल स्टेशनों पर लोग कैसे उठा रह हैं लुत्फ़.

नैनीताल में भी हज़ारों पर्यटकों के आने से पूरा नैनीताल गुलजार दिख रहा है
इमेज कैप्शन,नैनीताल की इस तस्वीर से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कितनी बड़ी संख्या में पर्यटक इस शहर में आ रहे हैं.
कई दिनों से सूने पड़े नैनाताल के बाज़ार फिर से गुलज़ार हो गए हैं.
इमेज कैप्शन,कई दिनों से सूने पड़े नैनीताल के बाज़ार फिर से गुलज़ार हो गए हैं.
नैनीताल में एक वाहनों से पटे एक पार्किंग स्थल की तस्वीर
इमेज कैप्शन,नैनीताल वाहनों से पटे एक पार्किंग स्थल की तस्वीर
परिवार के साथ लुत्फ उठाते पर्यटक
इमेज कैप्शन,परिवार के साथ लुत्फ उठाते पर्यटक
शिमला में भी बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं, मॉल रोड की एक तस्वीर
इमेज कैप्शन,शिमला की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है शनिवार और रविवार को करीब 40 हज़ार पर्यटक शिमला पहुंचे हैं , वहां के मॉल रोड की एक तस्वीर
शिमला
इमेज कैप्शन,शिमला में इस सप्तहांत पर बाहर से क़रीब दस हज़ार गाड़ियों के आने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है.
मनाली में जून महीने में पर्यटक बड़ी संख्या में पहुचते रहे हैं लेकिन कोविड की वजह से इस बार जुलाई में पर्यटकों की भीड़ दिख रही है.
इमेज कैप्शन,मनाली में जून महीने में पर्यटक बड़ी संख्या में पहुँचते रहे हैं लेकिन कोविड की वजह से इस बार जुलाई में पर्यटकों की भीड़ दिख रही है.
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि शुक्रवार को ही मनाली में बाहर से आने वालों की संख्या दो हज़ार के पार पहुंच गई थी, शनिवार और रविवार को ये संख्या और बढ़ी गई
इमेज कैप्शन,स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि शुक्रवार को ही मनाली में बाहर से आने वालों की संख्या दो हज़ार के पार पहुंच गई थी, शनिवार और रविवार को ये संख्या और बढ़ी गई.