Home देश कोरोना काल में मोदी सरकार लोगों को करने जा रही मालामाल, अगस्त...

कोरोना काल में मोदी सरकार लोगों को करने जा रही मालामाल, अगस्त में मिलेंगे इतने हजार रुपये

0

देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण जिंदगी के लिए दुश्मन बना हुआ है, जिससे अब तक करीब 4 लाख से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। हालात को काबू में करने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें लोगों से भीड़ वाले स्थानों से दूरी और वैक्सीनेशन कराने की अपील कर रही हैं। संक्रमण से किसान, मजदूर, कारोबारी सहित हर जगत के लोगों को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है।

बीते 6 महीने से किसानों का आंदोलन भी चल रहा है, जिसके समाधान का अभी कोई रास्ता नहीं निकल सका है। इस बीच करीब 12 करोड़ किसानों पर मोदी सरकार मेहरबान होने जा रही है। मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते में 2000 रुपये की 9 वीं किस्त डालने जा रही है। नियमों के अनुसार किसानों के खाते में 9वीं किस्त अगस्त महीने में आने की संभावना है। सरकार की ओर से अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन तमाम न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा दावा किया जा रहा है।

बता दें इस योजना के तहत मोदी सरकार अब तक 2000-2000 रुपये की 8 किस्तें जारी कर चुकी है। सालाना 6000 रुपये पाने के लिए बड़ी संख्या में किसान योजना से जुड़ रहे हैं। अगर आप इस योजना के लाभार्थी हैं या इसका लाभ लेना चाहते हैं तो ऐसे 10 सवाल हैं, जिनके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।

– जानिए किन्हें मिलेगा योजना का फायदा

पीएम किसान के तहत केवल उन्हीं किसानों को इसका फायदा मिलता है, जिनके कृषि योग्य खेती हो। अगर कोई इनकम टैक्स देता है तो उसे पीएम किसान सम्मान का लाभ नहीं मिल सकता। वकील, डॉक्टर, सीए आदि भी इस योजना से बाहर हैं।

– ऐसे अटक जाती है किस्त

सरकार की तरफ से अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के बावजूद किसानों के अकाउंट में नहीं पहुंचते हैं। इसकी सबसे वजह आपके आधार, अकाउंट नंबर और बैंक अकाउंट नंबर में गलती का होना हो सकता है। इसके अलावा बैंक खाते के नाम और आधार कार्ड पर दर्ज नाम की स्पेलिंग में मिसमैच करना या फिर गलत IFSC कोड का भरा जाना।

– किस्त आने का समय

हर वित्त वर्ष में पहली किस्त के रूप में 2000 रुपये 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है। ये किस्तें किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर कर दी जाती है।