Home छत्तीसगढ़ टीका खत्म:कुल आबादी के हिसाब से 30% को लगा टीका, दूसरा डोज...

टीका खत्म:कुल आबादी के हिसाब से 30% को लगा टीका, दूसरा डोज 5.44 फीसदी को

0

वैक्सीन नहीं होने के कारण मंगलवार को जिले के 279 सेंटरों पर ताला लटका रहा। मेडिकल कॉलेज सिम्स में 60 डोज थे। 31 लोगों को दिनभर में वैक्सीन लगाई गई। क्योंकि जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर मनोज सेमुअल का कहना है अगर आएगी भी तो गुरुवार को सुबह पता चलेगा।

यही रफ्तार रही तो जिले के लोगों को टीका लगने में छह महीने से ज्यादा का समय लग जाएगा। जिले की कुल आबादी 20 लाख 58 हजार 844 है। इस हिसाब से अभी तक पहला और दूसरा डोज मिलाकर 30.50 फीसदी यानी 6 लाख 27 हजार 970 लोगों को टीका लग चुका है। इनमें 18 से अधिक उम्र वाले एक लाख 81 हजार 278 युवा भी शामिल हैं। पहले डोज की बात करें तो कुल जनसंख्या के हिसाब से 22.98 प्रतिशत यानी पांच लाख 59 हजार लोगों को पहला डोज लग चुका है।
बुधवार सात जुलाई को तिलक नगर कोरोना जांच सेंटर बंद रहेगा। सेंटर को सेनेटाइज किया जाएगा इसलिए यहां बुधवार को जांच नहीं होगी।
सोमवार के मुकाबले मंगलवार को जिले में 292 लोगों ने अधिक कोरोना जांच कराई। 1998 ने एंटीजन टेस्ट करवाया और 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। एक मरीज की पहचान आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट से हुई है। 7 नए मरीजों के मिलते के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 64651 पर पहुंच गया है।