Home छत्तीसगढ़ किन्नर की हत्या के बाद से जेल में था बंद, डॉक्टर व...

किन्नर की हत्या के बाद से जेल में था बंद, डॉक्टर व पुलिस को चकमा देने में कामियाब रहा, 2 जेल प्रहरी को किया गया सस्पेंड

0

छत्तीसगढ़ की केन्द्रीय जेल दुर्ग में बीते दिनों हत्या के मामले में गिरफ्तार शंकर बुद्धे उर्फ काजल किन्नर जिला अस्पताल से फरार हो गया है। हत्या के मामले में जेल में बंद काजल किन्नर की खराब सेहत के चलते अस्पताल पिछले दो दिनों से उपचार चल रहा था। इस दौरान मौके देखकर गुरुवार को बाथरुम की खिड़की से भाग निकला है।फिलहाल इस घटना के बाद दो जेल प्रहरी को सस्पेंड कर दिया गया है।
किन्नर कैदी का दो दिनों से चल रहा था इलाज
साल 2019 में काजल किन्नर ने छाया उर्फ सोनू को अपने घर फोन करके खाने पर बुलाया था। दोनों ने जमकर शराब पी। इसके बाद ब्लेड और चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। दोनों के बीच रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ और उसी तैश में आकर छाया की हत्या हुई थी। घटना के बाद पुलिस ने काजल को गिरफ्तार कर दुर्ग जेल भेज दिया गया था। लेकिन पिछले दो दिनों से उसकी तबीयत खराब होने के कारण, उसे दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बीच डॉक्टर और पुलिस को चकमा देकर अस्पताल के बाथरुम में बनी खिड़की से कूदकर फरार होने में कामियाब हो गया। कैदी के भागने की सूचना के बाद से ही पुलिस ने नाकाबंदी कर उसकी खोजबीन में जुट गई है।