Home व्यापार Bajaj ने दी यूथ को बड़ी सौगात, 16,800 रुपए सस्ती हो गई...

Bajaj ने दी यूथ को बड़ी सौगात, 16,800 रुपए सस्ती हो गई ये शानदार बाइक

0

देश की प्रमुख दो-पहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj ने यूथ को बड़ी सौगात दी है। इस भारतीय ऑटो कंपनी ने अपनी लोकप्रिय बाइक Dominar 250 की कीमतों को घटा दिया है। गौरतलब है कि कंपनी ने डोमिनार 250 स्पोर्ट्स टूरिंग बाइक कीमतों में 16,800 रूपए तक कम कर दिए हैं। कंपनी को उम्मीद है कि कीमतों में कमी करने से इसकी बिक्री में इजाफा देखने को मिल सकता है।

कंपनी ने डोमिनार 250 की कीमत 1,54,176 रखी है। इससे पहले कंपनी ने इस बाइक की कीमतों में 3000 रूपए तक का इजाफा किया था। लेकिन कीमतों में बढ़ोत्री के बाद इस बाइक की बिक्री कम होने लगी थी। और फिर कंपनी ने तुरत-फुरत में इस बाइक को पिछली कीमतों पर ही बेचने का फैसला किया था।

यह बाइक पिछले साल ही लॉन्च हुई थी और तभी से युवाओं के बीच इस बाइक को खूब पसंद किया जाता रहा है। ऐसे में जो लोग इस बाइक को खरीदने का मन बना रहे थे, अब वे कम कीमत में ही इस बाइक को घर पर ला सकते हैं। अब इस बाइक का दिल्ली शोरूम कीमत 1,54,176 रुपये रह गई है।

डोमिनार 250 में 248.8 सीसी का पेट्रोल इंजन है। और कंपनी का मानना है कि इससे ग्राहकों को टूरिंग की दुनिया में पहला कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा।