Home छत्तीसगढ़ Chattisgarh latest covid cases 2021 : छत्तीसगढ़ में 5 हजार से नीचे...

Chattisgarh latest covid cases 2021 : छत्तीसगढ़ में 5 हजार से नीचे आया एक्टिव मरीजों का आंकड़ा, जानिए आज कितने नए मरीजों की हुई पुष्टि

0

Chattisgarh latest covid cases 2021

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज 346 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 446 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 03 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 13467 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

आज 346 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 97 हजार 35 हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 78 हजार 654 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 4914 हो गई है।

जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर- 19
दुर्ग- 10
राजनांदगांव- 04
बालोद- 02
बेमेतरा- 03
कवर्धा- 02
धमतरी- 03
बलौदाबाजार- 08
महासमुंद- 04
गरियाबंद- 04
बिलासपुर- 21
रायगढ़- 13
कोरबा- 16
जांजगीर- 25
मुंगेली- 00
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 11
सरगुजा- 05
कोरिया- 09
सूरजपुर- 05
बलरामपुर- 04
जशपुर- 28
बस्तर- 22
कोंडागांव- 16
दंतेवाड़ा- 18
सुकमा- 45
कांकेर- 06
नारायणपुर- 04
बीजापुर- 38
अन्य राज्य- 01