Home छत्तीसगढ़ मौसम की बेरुखी ने बढ़ाई किसानों की चिंता, कई इलाकों में सूखे...

मौसम की बेरुखी ने बढ़ाई किसानों की चिंता, कई इलाकों में सूखे जैसे हालात बनते दिख रहे

0

जगदलपुर: बस्तर में मानसून पहुंचने के बाद बीते दिनों में केवल 4 दिन बारिश हुई। आसमान में काले बादल है जरूर हैं। लेकिन बारिश ज्यादा नहीं हो रही है, जिसकी वजह से किसान परेशान हैं। खंड वर्षा की वजह से कई इलाकों में सूखे जैसे हालात बनते दिख रहे हैं।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस बार औसत बारिश का अनुमान पहले ही जताया गया था। लेकिन उत्तर ओडिशा और गंगटोक-पश्चिम बंगाल के ऊपर चक्रीय चक्रवात बना हुआ है, जिसकी वजह से दक्षिण छत्तीसगढ़ में अपेक्षाकृत बारिश कम हो रही है।

जबकि आंध्र प्रदेश में बेहतर बारिश है। बीते साल जुलाई में इसी समय तक औसत आंकड़े से 112.72 फीसदी बारिश हुई थी। वहीं इस साल अब तक 59.49 फीसदी बारिश दर्ज की गई है, जो पिछले साल के मुकाबले काफी कम है।