Home छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की श्रद्धांजलि सभा में हुए...

CM भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की श्रद्धांजलि सभा में हुए शामिल, परिजनों से भेंट कर शोक-संवेदना व्यक्त की

0

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ग्राम रामपुर पहुंचकर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए और उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम बघेल स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के परिवारजनों से मिल कर शोक संवेदनाएं प्रकट की।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री और 6 बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप में उन्होंने देश और प्रदेश के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया। उनका निधन हिमाचल प्रदेश सहित कांग्रेस पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके निधन से हमने अपने एक वरिष्ठ नेता को हमेशा के लिए खो दिया।

सीएम बघेल ने कहा कि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का छत्तीसगढ़ से भी निकट का संबंध था। वे केन्द्रीय इस्पात मंत्री के रुप में भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यक्रम में आए थे। उन्हें हम सब बहुत ही मिलनसार व्यक्ति के रुप में जानते हैं। सीएम बघेल ने इस अवसर पर स्वर्गीय वीरभद्र सिंह से जुड़े संस्मरणों को भी याद किया।