Home छत्तीसगढ़ भाजपा रायपुर ज़िला बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की टीम ने राज्यपाल को...

भाजपा रायपुर ज़िला बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की टीम ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया

0

रायपुर : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकोष्ठ ज़िला रायपुर की टीम ने आज ज़िला संयोजक सुनील कुमार कुकरेजा की अगुवाई में आज महामहिम राज्यपाल रमेश बैस जी से मिल कर उनका अभिनंदन कर उन्हें सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौक़े में ज़िला सह संयोजक सुमन यादव, सुधा अवस्थी, माना पार्षद संगीता सिंह, प्रचार प्रसार व मीडिया प्रभारी सिद्धांत शर्मा, आयुष्मान दीक्षित, जयंत गट्टानी ने भी भेंट कर उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिये उनका धन्यवाद दिया।

पूरी टीम ने झारखंड के राज्यपाल बनाये जाने पर बधाई भी दी। इस मौक़े पर महामहिम रमेश बैस ने टीम के द्वारा किये गए कार्यों की जानकारी ली और अपने सामाजिक जीवन में बेटियों के लिए किये गये कार्यों को बता कर टीम का मार्गदर्शन भी किया। इस मौक़े पर साधना चक्रवती, हर्षिता लांजेवार, किरण देवांगन, डॉ. तृष्णा साहू, सुनीता धुरंधर, अंकिता देवांगन, नूतन पतोड़े मौजूद रही।