Home छत्तीसगढ़ धमतरी, कांकेर, जगदलपुर में टीकाकरण अभियान पर लगा ब्रेक, कब तक आएगी...

धमतरी, कांकेर, जगदलपुर में टीकाकरण अभियान पर लगा ब्रेक, कब तक आएगी वैक्सीन अफसरों को भी पता नहीं

0

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में एक बार फिर टीकाकरण अभियान पर ब्रेक लगा है। वैक्सीन की डोज खत्म होने के बाद टीकाकरण का काम रुक गया है। वहीं कब तक वैक्सीन आएगी अफसरों को भी इसकी जानकारी नहीं है। बता दें ​कि वैक्सीन नहीं लग पाने से लोगों में अब निराशा देखने को मिल रही है।

बस्तर में बीते 3 दिनों से टीकाकरण का काम रुका हुआ है। यहां वैक्सीन का बचा स्टॉक भी खत्म हो गया है। जानकारी के अनुसार रविवार को 17 सेंटरों में से एक भी सेंटर नहीं खुला। वहीं आज भी वैक्सीनेशन नहीं होगा।इधर रायपुर से भी अब तक टीका पहुंचने की कोई सूचना नहीं।

धमतरी जिले में पांच दिन से वैक्सीनेशन बंद

धमतरी जिले में बीते 5 दिनों से वैक्सीनेशन का काम बंद है। सभी वैक्सीन सेंटरों में ताला लगा हुआ है। वहीं दूसरी ओर कोविन पोर्टल में 3500 का स्टॉक दिख रहा है। वैक्सीनेशन के लिए लोगों के स्लॉट भी बुक हो रहे हैं। इस मामले में स्वास्थ्य अधिकारियों ने पोर्टल में गड़बड़ी की बात कही है। वहीं वैक्सीन कब तक आएगी अफसरों को इसकी जानकारी नहीं है।

कांकेर में वैक्सीनेशन का काम रुका हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने के बाद टीकाकरण अभियान बंद हो गया है।