Home छत्तीसगढ़ शराब दुकान के कर्मचारियों ने तीन ग्राहकों को बेरहमी से पीटा, ओवर...

शराब दुकान के कर्मचारियों ने तीन ग्राहकों को बेरहमी से पीटा, ओवर रेट पर शराब बेचने का किया था विरोध

0

रायपुर: राजधानी के सड्डू अंग्रेजी शराब के कर्मचारियों द्वारा 3 ग्राहकों की पिटाई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ग्राहकों ने ओवर रेट पर शराब बेचे जाने का विरोध किया था। इसी बात से नाराज कर्मचारी ने तीनों की पिटाई कर दी। मामले में पीड़ितों ने थाने में कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला शनिवार का है, जब दलदल सिवनी निवासी 45 वर्षीय जोहन लाल वर्मा और तीन लोग सड्डू स्थिति अंग्रेजी शराब दुकान में शराब खरीदने गए थे। इस दौरान शराब दुकान के कर्मचारियों ने शराब के लिए अधिक पैसे की मांग की, जिसका तीनों ने विरोध किया। इसी बात से नाराज शराब दुकान के कर्मचा​री ने तीनों की बेरहमी से पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि इस घटना में जोहन लाल वर्मा की कंधे की हड्डी टूट गई है।