Home छत्तीसगढ़ चार्टर्ड प्लेन में साथ लौट रहे सीएम बघेल और स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव,...

चार्टर्ड प्लेन में साथ लौट रहे सीएम बघेल और स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव, दिल्ली में प्रियंका गांधी और पीएल पुनिया से की थी मुलाकात

0

रायपुर,छत्तीसगढ़। दिल्ली में प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव राजधानी लौट रहे हैं। दोनों एक ही चार्टर प्लेन में एक साथ वापसी कर रहे हैं।दिल्ली में सीएम बघेल ने प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात के बाद पीएल पुनिया से भी मुलाकात की थी।

बता दें कि सीएम बघेल ने दिल्ली में मीडिया ने ढाई-ढाई साल सीएम को लेकर सवाल किया। सीएम बघेल ने इस पर मीडिया को हाईकमान से सवाल करने की बात कही।

उन्होंने आग कहा कि सीएमबनाने और हटाने का काम हाईकमान करती है, जहां गठबंधन हो वहां इस तरह की बात होती है, छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस की 3 चौथाई बहुमत है।

इसके पहले सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली 10 जनपथ में कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है, जाहिर है कि सीएम भूपेश बघेल ने इस बयान से ढाई—ढाई साल वाले किसी भी फॉर्मूले को सिरे से खारिज कर दिया है।