Home छत्तीसगढ़ 1 नक्सली सहित 3 सहयोगी गिरफ्तार, दो ने किया आत्मसमर्पण, दूसरी वारदात...

1 नक्सली सहित 3 सहयोगी गिरफ्तार, दो ने किया आत्मसमर्पण, दूसरी वारदात में नक्सलियों ने युवक को उतारा मौत के घाट

0

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सलियों का उत्पात जारी है। वहीं दूसरी ओर जीवन की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए नक्सली बंदूक छोड़ आत्मसमर्पण कर रहे हैं। बता दें कि नारायणपुर में दो महिला नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

बताया जा रहा है कि दोनों नक्सली महिला नक्सली जनमिलिशिया के सदस्थ थी। लंबे समय से नक्सल गतिविधियों से जुड़े थे। वहीं आज एसपी के समक्ष सरेंडर किया है।

नक्सलियों ने एक युवक को उतारा मौत के घाट

बीजापुर में नक्सलियों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। युवक की लाश कुटरू से 5 किमी की दूरी पर मिला है। कुटरू थाना पुलिस शव बरामद कर मामले की जांच में जुट गई है।

इधर 1 नक्सली सहित 3 नक्सल सहयोगी गिरफ्तार

जगदलपुर पुलिस ने दरभा इलाके से 1 नक्सली समेत 3 नक्सल सहयोगी को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने तीनों को दबोचा है। तीनों के खिलाफ कई नक्सली गतिविधियों में शामिल होने का आरोप था।