Home छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग:सुपेला और भिलाई-3 अस्पताल में छिपाकर रखे थे 2650 डोज

स्वास्थ्य विभाग:सुपेला और भिलाई-3 अस्पताल में छिपाकर रखे थे 2650 डोज

0

पिछले चार दिन से स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने की वजह से सेंटर बंद कर दिए हैं, लेकिन सोमवार को चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 2650 डोज वैक्सीन का स्टॉक शासकीय अस्पताल सुपेला स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में छिपाकर रखा गया था। जिला स्टोर इंचार्ज ने जब स्टॉक की जानकारी साझा की तो इसका खुलासा हुआ। इन अस्पतालों के प्रभारियों को फटकार के बाद वैक्सीन निकाली गई। दोपहर 3 बजे के बाद आनन-फानन में स्टॉक को मंगवाकर जिला अस्पताल, सुपेला अस्पताल और कोसानगर स्वास्थ्य केंद्र में लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

इतनी बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद मामले में जिम्मेदार अफसरों को नोटिस तक जारी नहीं किया गया है। इधर मामले में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिव्या श्रीवास्तव का कहना है कि मामले को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में है। जब मामले में सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया।

स्वास्थ्य विभाग ने कोवीशील्ड और कोवैक्सीन के स्टॉक की जानकारी जिले के 395 सेंटरों से 9 जुलाई को मांगी थी तब सभी सेंटरों ने वैक्सीन नहीं होने की बात कही थी। उसके बाद भी विभाग ने यह हिदायत दी थी कि यदि कुछ डोज शेष हो तो सेशन बुलाकर लोगों को वैक्सीन लगा दें। राज्य में वैक्सीन सोमवार की देर रात तक आने की सूचना मिली है, जिसमें से वैक्सीन का स्टॉक दुर्ग जिले को भी मिलना है। अब तक जिले में 7 लाख 51 हजार 762 लोगों काे वैक्सीन लग चुकी है, जिसमें से 20258 हेल्थ वर्करों को पहला डोज, 15554 को दूसरा डोज, फ्रंट लाइन वर्करों में 26011 को पहला डोज और 16300 को दूसरा डोज, 60 प्लस को पहला डोज 124789 और दूसरा डोज 50706 लोगों को लग चुका है।जानकारी के अनुसार जिले में कोवीशील्ड का स्टॉक 2 जुलाई से ही खत्म हो गया था। लेकिन दोनों अस्पतालों में मिली वैक्सीन में यह टीका भी डंप रखा था। इस स्टॉक में से ही सोमवार को 1759 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिला अस्पताल में इस स्टॉक से 85 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।