Home छत्तीसगढ़ Breaking : गोलीकांड के आरोपियों के एनकाउंटर की तैयारी, हथियारबंद 13 जवान...

Breaking : गोलीकांड के आरोपियों के एनकाउंटर की तैयारी, हथियारबंद 13 जवान तैनात

0

दुर्ग। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के विधानसभा क्षेत्र के नेवई में हुई गोलीकांड के आरोपियों के एनकाउंटर की तैयारी पुलिस ने पूरी कर ली है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि पुलिस ने हथियारबंद पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित कर दी है। आपको बता दें कि गोली चलाने वाले आरोपी सोशल मीडिया पर पुलिस को चैलेंज कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया के जरिए वे खुद को बेगुनाह बताते हुए जबरन फंसाने की बात कह रहे हैं। जानकारी मिली है कि जिसके ऊपर गोली चली है, वह भी जिलाबदर निगरानीशुदा बदमाश है। गौरतलब है कि यह पूरा मामला गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाला नेवई थाना इलाके का मामला है।