Home व्यापार Gold Silver Price Today: सोने में मामूली गिरावट, जाने अपने शहर का...

Gold Silver Price Today: सोने में मामूली गिरावट, जाने अपने शहर का ताजा भाव

0

Gold Price Today 16 July 2021: सोना आज मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी मामूली तेजी के साथ 69500 के पार कारोबार कर रही है.

मल्टीपल कमॉडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का अगस्त वायदा (Gold) 48320 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी (Silver prices) का सितंबर वायदा 69800 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास कारोबार कर रही है.

Gold Silver prices 16 July 2021

वैश्विक बाजारों में, पिछले सत्र में चार महीने के उच्च स्तर 1,829.55 डॉलर पर पहुंचने के बाद सोने की दरें 1,824.81 डॉलर प्रति औंस पर सपाट थीं. हम आपको बिजनेस वेबसाइट गुड रिटर्न्स. इन के अनुसार देश के अलग-अलग शहरों में 22ct (22 कैरेट) और 24ct (24 कैरेट) गोल्ड का भाव बता रहे है.