Home छत्तीसगढ़ महंगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी, PCC चीफ मोहन मरकाम...

महंगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी, PCC चीफ मोहन मरकाम कलेक्ट्रेट तक करेंगे पैदल मार्च

0

रायपुर। महंगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम पैदल मार्च कर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्लाबोल करेंगे। पीसीसी की अगुवाई में कांग्रेसी कार्यकर्ता राजीव भवन से लेकर कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च कर पीएम मोदी के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। पैदल मार्च में प्रभारी सचिव चंदन यादव भी शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रही है। इससे पहले कांग्रेस ने साइकिल रैली निकालकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं आज फिर पैदल मार्च कर महंगाई के खिलाफ कांग्रेसी आवाज बुलंद करेंगे।