Home व्यापार Share Market: शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स में 638 अंकों का...

Share Market: शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स में 638 अंकों का उछाल, निफ्टी में भी बहार

0

आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 638.70 अंक (1.22 फीसदी) ऊपर 52,837.21 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 191.95 अंक यानी 1.23 फीसदी की तेजी के साथ 15,824.05 के स्तर पर बंद हुआ। बकरीद के मौके पर पिछले कारोबारी सत्र, 21 जुलाई को शेयर बाजार बंद था।

वैश्विक बाजारों में उछाल
वैश्विक बाजारों में आए उछाल से आज घरेलू बाजार में तेजी आई है। अमेरिकी बाजार की बात करें तो 21 जुलाई के कारोबार में 0.92 फीसदी यानी 133.07 अंकों की बढ़त के साथ 14,631.95 पर NASDAQ बंद हुआ था। यूरोपियन मार्केट्स में 21 जुलाई के कारोबारी दिन में जबरदस्त तेजी दिखी। वहीं लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 1.70 फीसदी, फ्रांस के सीएसी में 1.85 फीसदी और जर्मनी के डीएएक्स में 1.36 फीसदी की बढ़त रही।

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील और भारती एयरटेल के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, सिप्ला और एम एंड एम के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी हरे निशान पर बंद हुए। इनमें आईटी, मीडिया, फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, बैंक, पीएसयू, फार्मा, ऑटो, बैंक, मेटल, एफएमसीजी और रियल्टी शामिल हैं।

शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में इजाफा
बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 69,611.59 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा।

हरे निशान पर खुला था बाजार
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 366.55 अंकों की तेजी के साथ 55,565.06 के स्तर पर और निफ्टी 108.80 अंकों की बढ़त के साथ 15,740.90 पर खुला था।