Home छत्तीसगढ़ गरियाबंद जिले में नक्सलियों ने पेड़ काटकर रोड किया जाम बैनर पोस्टर...

गरियाबंद जिले में नक्सलियों ने पेड़ काटकर रोड किया जाम बैनर पोस्टर भी लगाए

0

गरियाबंद/मैनपुर। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड ग्राम शोभाथानाक्षेत्र अंतर्गत कोकड़ी गांव के पास नक्सलियों ने पेड़ काटकर रोड जाम कर दिया है। घटना बीती रात की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी मौके के लिए रवाना हो चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने शोभा-गोरगांव मार्ग पर कोकड़ी के पास एक पेड़ काटकर रोड पर गिरा दिया है। जिससे आवाजाही बंद हो गयी है। नक्सलियों ने मौके पर कुछ बैनर पोस्टर लगाए होने की सूचना भी प्राप्त हुई है। जिसमे नक्सलियों के शहीदी सप्ताह को मनाने की अपील की गई है। नक्सलियों द्वारा मौके पर बम प्लांट किए जाने की भी खबर है हालॉकि फिलहाल इसकी पुष्टि नही हुई है। एएसपी सुखनंदन राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि रोड जाम करने की सूचना मिलने पर पार्टी मौके के लिए रवाना हो।चुकी है। बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि सीतानदी एरिया कमेटी द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है।