Home देश राज्यों, निजी अस्पतालों के पास टीकों की 2.98 करोड़ से अधिक खुराक...

राज्यों, निजी अस्पतालों के पास टीकों की 2.98 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध : सरकार

0

नयी दिल्ली– 24 जुलाई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास कोविड-19 रोधी टीकों की 2.98 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को सभी स्रोतों से 44.53 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध करायी गयी है तथा 85,58,360 और खुराक उपलब्ध करायी जानी हैं। इनमें से बर्बाद हो चुकी खुराक समेत टीकों की कुल 41,55,50,543 खुराकों की खपत हो चुकी है।

देश में कोविड-19 टीके का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ था।