Home छत्तीसगढ़ गहना वशिष्ठ की बढ़ी मुश्किल, राज कुंद्रा मामले में मुम्बई पुलिस ने...

गहना वशिष्ठ की बढ़ी मुश्किल, राज कुंद्रा मामले में मुम्बई पुलिस ने भेजा नोटिस

0

मुंबई में चल रहे पॉर्नोग्राफी फिल्म रैकेट से जुड़ी होने के आरोप लगने की वजह से एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ की मुश्किलें फिर से बढ़ गई हैं. मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया कि क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने गहना वशिष्ठ समेत 3 लोगों को नोटिस भेजा है. प्रॉपर्टी सेल इन लोगों से पॉर्न फिल्म रैकेट के बारे में पूछताछ करेगी. गहना वशिष्ठ को प्रॉपर्टी सेल के सामने हाजिर होना होगा।

गौरतलब है कि बॉम्बे हाई कोर्ट सोमवार को राज कुंद्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा. राज कुंद्रा पर पॉर्न फिल्म बनाने और उन्हें ऐप के जरिए अपलोड करने का आरोप है. हालांकि राज कुंद्रा का कहना है कि उनके ऊपर लगे आरोप झूठे हैं. उनकी गिरफ्तारी गलत है. जांच में अश्लील फिल्में बनाने वाले रैकेट के तार राज कुंद्रा और उसकी कंपनी वियान इंडस्ट्रीज से जुड़े होने के सबूत मिले हैं।

बता दें कि इससे पहले मुंबई पुलिस ने पॉर्नोग्राफी फिल्म रैकेट के मामले में फरवरी, 2021 में केस दर्ज किया था और 7 फरवरी को एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ को गिरफ्तार किया था. करीब 6 महीने चली जांच के बाद राज कुंद्रा को अरेस्ट किया गया।