Home छत्तीसगढ़ कुछ अलग करने की चाह में बंजी जंपिंग की शौकीन महिला 160...

कुछ अलग करने की चाह में बंजी जंपिंग की शौकीन महिला 160 फीट से लगाई छलांग, हवा में हार्ट अटैक से हुई मौत जाने पूरा मामला..

0

कोलंबिया। एडवेंचर और कुछ अलग करने की चाह में एक 25 साल की युवती को अपनी जान से हाथ गंवानी पड़ गई। बंजी जम्पिंग की शौकीन महिला ने 160 फीट से छलांग लगा दी, लेकिन हवा में ही दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई।

येसेनिया मोरालेस गोम्ज हाल ही में 160 फीट ऊंचे पुल से बंजी जम्पिंग करने गई थीं। वहां इंस्ट्रक्टर के एक सिग्नल को वह गलती से कूदने का सिग्नल समझ बैठीं और पुल से छलांग लगा दी।

इसके बाद उन्हें अहसास हुआ कि उन्होंने बंजी कॉर्ड नहीं पहनी है। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, येसेनिया जमीन पर आ गिरीं। उन्हें किसी तरह अस्पताल ले गया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दरअसल, कूदने के बाद महिला को अहसास हुआ कि उसने बंजी कॉर्ड नहीं पहनी है, इस वजह से बीच में ही हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई।