Home छत्तीसगढ़ श्री सीमेंट में बड़ा हादसा, दो मजदूरों की मौत, कई मजदूरों के...

श्री सीमेंट में बड़ा हादसा, दो मजदूरों की मौत, कई मजदूरों के दबने की खबर

0

बलोदा बाजार – सोमवार को ढाबाडीह स्थित श्री सीमेंट प्लांट में लाइन प्री यूनिट थ्री के निर्माण कार्य के दौरान आस्थाई मटेरियल के गिरने से घटना स्थल पे काम कर रहें कई मजदूरों के दबने की खबर सामने आ रही है व 2 कामगारों की मौके पर ही मौत हो गयी है।घटना की जानकारी मिलते ही सुहेला थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुँच चुकी है।

सीमेंट प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार श्री सीमेंट प्लांट लाइन प्री यूनिट थ्री के निर्माणाधीन ब्लाँडिंग सायलो पर टॉवर के नीचे अस्थाई मटेरियल को लिफ्ट किया जा रहा था जो कि उसी स्ट्रेचर पर काम कर रहे लोगो के ऊपर गिर गया जिससे 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है व 3 लोग घायल हुए है जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया था व उनकी हालत अब स्थिर है।एक दो लोगों को मामूली चोंटे आयी जिन्हें प्लांट में ही फर्स्टएड दिया गया है। अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं है।

बलौदाबाजार सहित जिले के पुलिस अधिकारियों को बुलाए जाने की खबर है. सूत्रों के हवाले से दो मजदूरों की मौत हो चुकी है. आठ से दस लोग दबे हैं. वहीं पता चल रहा है कि क्रेन के माध्यम से लोहे को उठाया जा रहा था. अचानक वह नीचे गिर गया, जिससे नीचे खड़े मजदूर उसमें दब गए हैं. घटना के बाद बचाव कार्य जारी है. सभी मजदूर बाहरी प्रदेश के है ऐसा बताया जा रहा है. घटना से भारी आक्रोश है। मिली जानकारी के अनुसार मृतको को 20 लाख रुपये की सहायता व आश्रितों को पेंशन देगा संयंत्र।