Home छत्तीसगढ़ शर्मनाक: पिता करना चाहता था बेटी का सौदा, हुआ कुछ ऐसा की...

शर्मनाक: पिता करना चाहता था बेटी का सौदा, हुआ कुछ ऐसा की कर दी हत्या, जानिए पूरा मामला

0

बड़वानी: जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के दानोद गांव में रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है, जहां सौतेले पिता ने अपनी बेटी का गला रेतकर हत्या कर दी। वजह भी बड़ी शर्मनाक है, मृतिका की मां के मुताबिक उसकी बेटी की 15 दिन पहले ही खरगोन जिले के गोटियां गांव में शादी हुई थी, जहां से 3 दिन पहले ही उसका पिता उसे मायके लेकर आया और वापस भेजने से मना कर दिया।

आरोपी कमल बेटी को इंदौर में किसी को बेचना चाहता था। इतना ही नहीं, कल रात आरोपी उसके साथ गंदी हरकत करने की कोशिश कर रहा था और सुबह धारदार हथियार से उसका गला रेत हत्या कर दी। हत्या के बाद बाइक से वो भाग रहा था, जहां वो ट्रक की चपेट में आ गया। पुलिस ने आरोपी को जिला अस्पताल रेफर किया है और मामले की जांच में जुट गई है।