Home छत्तीसगढ़ छात्रों को कोरोना से बचाने रविवि की कवायद, 2 अगस्त से खुलेंगे...

छात्रों को कोरोना से बचाने रविवि की कवायद, 2 अगस्त से खुलेंगे कैंपस

0

छत्तीसगढ़– यदि किसी कॉलेज में कम से कम 100 ऐसे छात्र मिलते हैं जिन्होंने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है तो कैंपस में ही वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा। छात्रों को कोराेना संक्रमण से बचाने पं. रविशंकर शुक्ल विवि द्वारा यह कवायद की जा रही है। इसके लिए रविवि द्वारा पहले ही महाविद्यालयों काे निर्देश दिए जा चुके हैं। कॉलेजों से कहा गया है कि वे अपने संस्थान में अध्ययनरत छात्रों को वैक्सीनेशन के लिए अधिक से अधिक प्रेरित करें।

महाविद्यालयों द्वारा छात्रों को मैसेज भेजकर उनके वैक्सीनेशन की जानकारी मांगी जा रही है। ऑनलाइन अध्यापन के लिए वाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं। इन ग्रुप के जरिए ही डाटा एकत्र किए जा रहे हैं। कई महाविद्यालयों द्वारा पहले ही अपने छात्रों के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाया जा चुका है। अपने शिक्षकों तथा स्टाफ के लिए भी महाविद्यालय इस तरह के कैंप शासन के सहयोग से लगा रहे हैं। रविवि परिसर में भी टीकाकरण केंद्र बनाया गया है।

हुआ था विरोध

काेरोना वैक्सीन आने के बाद से ही कॉलेजों द्वारा इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। एग्जाम फ्रॉम होम के बाद उत्तरपुस्तिकाएं जमा करने के दौरान कई महाविद्यालयों ने वैक्सीन अनिवार्य कर दिया था। जिन छात्रों ने वैक्सीन लगवाई थी सिर्फ उनकी ही उत्तरपुस्तिकाएं ली जा रही थीं। इस दौरान छात्रों ने इसका विरोध किया था। महाविद्यालयों ने तुरंत आदेश वापस ले लिया था। अभी भी छात्रों को बाध्य नहीं किया जा रहा है लेकिन अधिकतर महाविद्यालयों का जोर इस बात पर है कि उनके सभी छात्रों को शैक्षणिक संस्थान खुलने से पूर्व वैक्सीन लग जाए।

बाध्यता नहीं

ऑफलाइन कक्षाओं में शामिल होने के लिए टीके की बाध्यता नहीं है। सिर्फ छात्रों को प्रेरित करने की कोशिश कर रहे हैं कि वे अधिक से अधिक टीका लगवाएं।