Home छत्तीसगढ़ तेल कारखाने में विस्फोट से चार श्रमिक घायल

तेल कारखाने में विस्फोट से चार श्रमिक घायल

0

महासमुंद (छत्तीसगढ़), एक अगस्त (भाषा) छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक निजी तेल कारखाने में विस्फोट होने से चार श्रमिक झुलस गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

महासमुंद के अनुमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) भागवत प्रसाद जायसवाल ने बताया कि यह घटना शनिवार दोपहर राज्य की राजधानी रायपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर ब्रिकोनी औद्योगिक क्षेत्र की श्रीधाम इकाई में हुई। उन्होंने कहा कि इस कारखाने के एक हिस्से में बेकार टायरों से भट्टी का तेल निकालने का काम होता है। उन्होंने कहा कि कारखाने के इसी हिस्से में मामूली विस्फोट हुआ, जिसके बाद पास में काम कर रहे चार कर्मचारी चैंबर से निकली गर्म गैस के संपर्क में आकर झुलस गए।

एसडीएम ने कहा, ”प्रथम दृष्टया कारखाने में सुरक्षा के कोई उपाय नहीं पाए गए और घटना की आगे की जांच जारी है।” एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायल श्रमिकों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें आगे के इलाज के लिए रायपुर भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि घायल श्रमिकों की पहचान लोकेश्वर राय (35), किशोर राय (35), शैलेश राय (26) और गुड्डू राय (25) के तौर पर हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि आरंभिक निष्कर्ष के आधार पर कारखाने के मालिक अरविंद महाजन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 285 (आग या ज्वलनशील पदार्थ के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण), 287 (मशीनरी के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) और 338 (दूसरों के जीवन को खतरे में डालने वाला कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है।