Home छत्तीसगढ़ हुक्काबारों में दबिश, देर रात 20 से ज्यादा होटल, रेस्टोरेंट्स और कैफे...

हुक्काबारों में दबिश, देर रात 20 से ज्यादा होटल, रेस्टोरेंट्स और कैफे में कार्रवाई से हड़कंप

0

Raid in Durg Hookah bars : दुर्ग, छत्तीसगढ़। दुर्ग में शनिवार देर रात हुक्काबारों में फिर कार्रवाई की गई है। 20 से ज्यादा होटल, रेस्टोरेंट्स और कैफे में पुलिस ने दबिश दी।

Raid in Durg Hookah bars

तंबाकू प्रतिषेध नियम के उल्लंघन करने पर ये कार्रवाई की गई है।

पुलिस की ये कार्रवाई भिलाई और दुर्ग स्थित कई कैफे और रेस्टोरेंट्स में चली है। कार्रवाई से होटल संचालकों में हड़कंप मचा रहा है।

पुलिस के इस एक्शन के दौरान कई युवा कश लगाते कैमरे में कैद हो गए।