Home देश कोविड प्रोटोकॉल के पालन पर सरकार का जोर, MHA ने सभी राज्यों...

कोविड प्रोटोकॉल के पालन पर सरकार का जोर, MHA ने सभी राज्यों को दी एडवाइजरी

0

. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) हर साल की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस (independence day) के मौके पर लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे. हालांकि कोविड के चलते लोगों की भीड़ कम रहने वाली है. अमूमन हर बार भारी तादाद में दर्शक लाल किले पर झंडारोहण को देखने पहुंचते हैं, लेकिन पिछले साल की तरह इस बार भी इसमें कटौती की जा रही है. वहीं इस साल भारतीय ओलंपिक खिलाड़ी स्वतंत्रता दिवस पर खास मेहमान होंगे. लाल किले पर सभी भारतीय ओलंपिक खिलाड़ी पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. कोविड महामारी के चलते गृह मंत्रालय की तरफ से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दिशा-निर्देश जारी किए हैं और कहा गया है कि कोविड के चलते बड़ी सभाओं के आयोजन से बचें.

गृह मंत्रालय की तरफ से सभी राज्यों को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि कोरोना काल में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क और सैनिटाइजेशन के इस्तेमाल को भी सुनिश्चित किया जाए.

वेबकास्ट के जरिए कार्यक्रम के प्रसारण की सलाह
मंत्रालय ने सभी राज्यों से कहा है कि कार्यक्रम के दौरान तकनीक का बेहतर इस्तेमाल किया जाए. तकनीक के इस्तेमाल से ज्यादा लोगों तक कार्यक्रम को पहुंचाया जा सकता है. मसलन, वेबकास्ट के जरिए कार्यक्रम के प्रसारण से लोगों की भीड़ भी कम होगी और कार्यक्रम की पहुंच भी ज्यादा होगी.

सरकार की कोशिश कोरोना वॉरियर्स को प्रोत्साहित भी करना भी है. इस बाबत गृह मंत्रालय ने सबसे महत्वपूर्ण सलाह राज्यों को देते हुए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोरोना वॉरियर्स, डॉक्टर्स, हेल्थ वर्कर्स को विशेष तौर पर बुलाने को कहा है. इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान कोरोना को हराकर वापस लौटने वालों को भी निमंत्रण भेजने की सलाह दी गई है.

एट होम होंगे या नहीं! राज्यपाल करेंगे फैसला
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल हर राज्य के राजभवन में एट होम कार्यक्रम की परंपरा रही है. इस कार्यक्रम में राजभवन में राज्य के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ मंत्रियों समेत कई लोग भाग लेते हैं, लेकिन इस साल भी कोरोना के चलते एट होम कार्यक्रम कराने या नहीं कराने का फैसला राज्यपालों पर छोड़ दिया गया है. सलाह दी गई है कि अगर एट होम कार्यक्रम होता है तो सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क भी सुनिश्चित किया जाए.

वहीं गृह मंत्रालय ने सलाह दी है कि मिलिट्री बैंड के रिकॉर्ड किए गए वीडियो को 15 अगस्त के दिन बड़े स्क्रीन पर दिखाया जाए. कोशिश हो कि डिजिटल तरीके से कार्यक्रम को सफल बनाया जाए. प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देने की बात कही है. उनके आह्वान के बाद सरकार इस दिशा में आगे भी बढ़ रही है. पिछले साल की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में आत्मनिर्भर भारत अभियान की झलक देखने को मिलेगी.