Home देश राजस्थान-महाराष्ट्र के बीच स्पेशल ट्रेन हुई बहाल

राजस्थान-महाराष्ट्र के बीच स्पेशल ट्रेन हुई बहाल

0

 रेलवे (Railways) द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए श्रीगंगानगर-नान्देड़-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा का पुनः संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है व जयपुर-दौलतपुर चौक-जयपुर एवं बीकानेर हरिद्वार-बीकानेर स्पेशल रेललेसवाओं के फेरों में बढ़ोतरी की जा रही है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार:-
-गाडी संख्या 02486/02485, श्रीगंगानगर-नान्देड-श्रीगंगानगर  साप्ताहिक स्पेशल श्रीगंगानगर से 10 अगस्त से एवं नान्देड़ से 12 अगस्त से पुनः संचालित होगी. इस रेलसेवा के संचालन समय व ठहराव पूर्ववत् रहेंगे.

इन स्पेशल ट्रेनों के फेरों में की जा रही वृद्धि-गाडी संख्या 04717, बीकानेर-हरिद्वार स्पेशल 11 अगस्त से सप्ताहिक (प्रत्येक सोमवार) के स्थान पर त्रि-साप्ताहिक (प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार) संचालित होगी.

-गाडी संख्या 04718, हरिद्वार-बीकानेर स्पेशल 12 अगस्त से सप्ताहिक (प्रत्येक मंगलवार) के स्थान पर त्रि-साप्ताहिक (मंगलवार, गुरूवार व शनिवार) संचालित होगी.

-गाडी संख्या 09717, जयपुर-दौलतपुर चौक स्पेशल 9 अगस्त से त्रि-सप्ताहिक (प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार) के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

-गाडी संख्या 09718, दौलतपुर चौक-जयपुर स्पेशल 10 अगस्त से त्रि-सप्ताहिक (प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शनिवार) के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

प्रवक्ता के मुताबिक जयपुर-दौलतपुर चौक-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा के कुछ स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन भी किया गया है.