Home राष्ट्रीय अलकायदा ने दी IGI एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, दिल्‍ली...

अलकायदा ने दी IGI एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, दिल्‍ली में हाई अलर्ट

0

अलकायदा ने दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) को बम से उड़ाने की धमकी दी है. इस बाबत दिल्ली पुलिस को शनिवार शाम को अलकायदा के नाम से ईमेल आया था, इसमें अगले कुछ दिनों में आईजीआई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. यही नहीं, धमकी मिलते ही एयरपोर्ट की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्‍ली पुलिस को शनिवार शाम को एक ईमेल में मिला था, जिसमें कहा गया कि करणबीर सूरी उर्फ मोहम्मद जलाल और उसकी पत्नी शैली शारा उर्फ हसीना रविवार को सिंगापुर से भारत आ रहे हैं. वो दोनों इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अगले एक से तीन दिन में बम रखने की साजिश रच रहे हैं. यही नहीं, अलकायदा की इस धमकी के बाद सीआईएसएफ व अन्‍य सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी है.

पहले भी मिल चुकी है धमकी
वहीं, जांच करने पर डीआईजी ने बताया कि पहले भी समान नामों और समान विवरणों के साथ धमकी संदेश मिला था. उनके मुताबिक, पहले करणबीर और शैली को आईएसआईएस का सरगना बताया था. वहीं, लिखा था कि दोनों भारत आ रहे हैं और एक से तीन दिन में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम धमाके करने की साजिश रचेंगे.

बता दें कि इससे पहले 18 अप्रैल को दिल्ली एयरपोर्ट पर एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी से सनसनी फैल गई थी. उस वक्‍त बंगलुरु से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में एक यात्री को पर्ची मिली थी. पर्ची में विमान में बम होने और उसके दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही उड़ाने की बात लिखी हुई थी. हालांकि विमान को दिल्‍ली पहुंचते ही बम निरोधक दस्ते ने घेर लिया था और जांच के दौरान कुछ नहीं मिला था.  इस बारे में एयरपोर्ट पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया था कि किसी यात्री ने विमान के वाशरूम में एक टिश्यू पेपर का टुकड़ा पड़ा हुआ देखा था, जिसमें बंगलूरू से दिल्ली आने वाली एयर एशिया की फ्लाइट में बम होने की बात लिखी थी.