Home देश 7 करोड़ की ड्रग्स निगलकर तस्करी करने की फिराक में था विदेशी,...

7 करोड़ की ड्रग्स निगलकर तस्करी करने की फिराक में था विदेशी, NCB ने किया पर्दाफाश

0

 मुंबई (Mumbai) नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB ने ड्रग्स तस्करी की एक बेहद ही चौंकाने वाले तरीके का पर्दाफाश किया है. NCB ने बीती रात मुंबई एयरपोर्ट से एक करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स बरामद की है. यह ड्रग्स एक विदेशी नागरिक के पास से बरामद की गई है, लेकिन इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह विदेशी नागरिक अपने पेट मे छुपाकर ड्रग्स लेकर आ रहा था. ड्रग्स को मेडिकल प्रॉसेस के जरिए उसके शरीर से निकाला गया. इसके बाद पता चला कि विदेशी नागरिक के पास सात करोड़ की ड्रग्स थी.

NCB के अधिकारियों के अनुसार उन्हें गोपनीय सूत्रों से यह जानकारी मिली थी कि मुंबई एयरपोर्ट पर एक विदेशी नागरिक बड़ी मात्रा में ड्रग्स लेकर आ रहा है. इस जानकारी के मिलते ही NCB की टीम ने बीती रात एयरपोर्ट पर ट्रैप लगाया. इस दौरान शक के आधार पर NCB की टीम ने जब उससे पूछताछ की तो वह उनके सवालों का जवाब नहीं दे पाया.

विदेशी करोड़ों की ड्रग्स निगल गया …
जांच के दौरान ही पता चला कि वो विदेशी करोड़ों की ड्रग्स निगल गया है. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया ताकि मेडिकल प्रॉसेस से ड्रग्स रिकवर किया जाए ताकि यह पता चल सके कि कितना ड्रग्स विदेशी नागरिक के पास था.

इससे पहले NCB के जॉइंट डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया था कि शक के आधार पर जब विदेशी नागरिक की जांच की गई, तब यह पता चला कि इसने करोड़ों की ड्रग्स अपने पेट मे छुपा रखी है. हमें शक है कि एक करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स है, वानखेड़े के मुताबिक ड्रग पेडलर सप्लाई के लिए अलग-अलग तरीके अपनाने लगे हैं. इस मामले में यह चौंकाने वाला तरीका है. फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है. उधर जब मेडिकल प्रोसेस के बाद ही ड्रग्स की असली कीमत सामने आई तो सब चौक गएं.