Home राष्ट्रीय चट्टान गिरने से NH-58 बंद, बाढ़ में फंसी पुलिस वैन, आज इन...

चट्टान गिरने से NH-58 बंद, बाढ़ में फंसी पुलिस वैन, आज इन जिलों में भारी बारिश

0

उत्तराखंड में बारिश के चलते हालात हादसों के लिहाज़ से संवेदनशील बने हुए हैं. एक तरफ चट्टान के ​सड़क पर गिर जाने के चलते ऋषिकेश-श्रीनगर नेशनल हाईवे ठप हो गया है तो दूसरी तरफ मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार और बुधवार को उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. 15 अगस्त तक पूरे राज्य में पर्याप्त बारिश होने की संभावना जताई गई है. यलो अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने एहतियात बरतने की सलाह भी दी है. वहीं, पौड़ी में बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात में वाहन फंसने की भी खबरें हैं. सिलसिलेवार जानिए कि उत्तराखंड में मौसम संबंधी ताज़ा हालात किस तरह नज़र आ रहे हैं.

पहली घटना का ज़िक्र करें तो नेशनल हाईवे 58 तोता घाटी के पास बंद हो गया क्योंकि वहां एक पहाड़ी से चट्टान का भारी टुकड़ा सड़क पर गिर पड़ा. मलबा सड़क पर इकट्ठा हो जाने से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. समाचार एजेंसी एएनआई ने चट्टान गिरने का एक वीडियो भी जारी किया जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह हलचलों को भांपकर राहगीरों ने वाहन रोके और कुछ ही सेकंड्स में एक भारी चट्टान हाईवे पर गिर पड़ी. दूसरी घटना पौड़ी ज़िले की है.

एक पुलिस वैन कैदियों को इलाज के लिए ऋषिकेश स्थित एम्स लेकर जा रही थी, लेकिन पौड़ी ज़िले में हाल में हुई भारी बारिश के बाद सड़कों पर बाढ़ जैसी स्थितियां बन गई हैं, इसी के चलते वैन के एक सड़क पर इस तरह फंसने की तस्वीरें आईं, जैसे किसी उफनती हुई नदी में गाड़ी फंसी हो. बताया गया कि स्थानीय पुलिस ने बाद में क्रेन की मदद से वैन को निकाला. सभी कैदियों का सुरक्षित होना भी बताया गया. कुछ और तस्वीरें उत्तरकाशी से भी आईं.

एक पुलिस वैन कैदियों को इलाज के लिए ऋषिकेश स्थित एम्स लेकर जा रही थी, लेकिन पौड़ी ज़िले में हाल में हुई भारी बारिश के बाद सड़कों पर बाढ़ जैसी स्थितियां बन गई हैं, इसी के चलते वैन के एक सड़क पर इस तरह फंसने की तस्वीरें आईं, जैसे किसी उफनती हुई नदी में गाड़ी फंसी हो. बताया गया कि स्थानीय पुलिस ने बाद में क्रेन की मदद से वैन को निकाला. सभी कैदियों का सुरक्षित होना भी बताया गया. कुछ और तस्वीरें उत्तरकाशी से भी आईं.

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि देहरादून, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ ज़िलों में मंगलवार को भारी बारिश हो सकती है. वहीं, वेदर चैनल की मानें तो बुधवार को भी इन ज़िलों समेत अन्य इलाकों में भी रह रहकर बारिश होने और तूफानी हवाएं चलने के अनुमान हैं. मौसम और आपदा विभाग ने लोगों को पहाड़ी इलाकों में सतर्क रहने की हिदायतें दी हैं.