Home देश नार्को टेस्ट के लिए मुलजिमों को सीबीआई ले गई दिल्ली

नार्को टेस्ट के लिए मुलजिमों को सीबीआई ले गई दिल्ली

0

धनबाद जिला सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की कथित हत्या मामले में सीबीआई ने अपनी जांच तेज कर दी है. इस मामले में गिरफ्तार दोनों अभियुक्त राहुल वर्मा और लखन वर्मा का नार्को टेस्ट कराने के लिए सीबीआई की टीम उन्हें लेकर दिल्ली चली गई है.

सीबीआई की टीम ने बुधवार को दोनों अभियुक्तों को धनबाद कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट में सीबीआई ने रिमांड अवधि को बढ़ाने को लेकर अर्जी दी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए अपनी मंजूरी दे दी थी. सीबीआई की टीम ने कोर्ट से दोनों अभियुक्तों को 10 दिनों के लिए रिमांड पर मांगा था. कोर्ट ने सीबीआई की यह मांग स्वीकार कर ली. इसके बाद सीबीआई की टीम दोनों अभियुक्तों के नार्को टेस्ट के लिए उन्हें लेकर दिल्ली गई.

सीबीआई ने 7 अगस्त को दोनों अभियुक्तों को 5 दिन के रिमांड पर लिया था. बुधवार को रिमांड के चौथे दिन सीबीआई ने दोनों को कोर्ट में पेश कर दोबारा 10 दिन के रिमांड की डिमांड की. सीबीआई दोनों अभियुक्तों से जज की मौत मामले में लगातार पूछताछ कर रही है. अब दोबारा रिमांड में लेने के बाद सीबीआई की टीम उनका नार्को टेस्ट कराने के लिए दिल्ली ले गई है.

सीबीआई को नार्को टेस्ट में कई अहम सुराग मिलने की उमीद है. जिससे कि जज मौत की गुत्थी को सुलझाने में मदद मिल सकती है. आपको बता दे कि जिला सत्र न्यायाधीश उत्तम आनन्द की मौत 28 जुलाई को रणधीर वर्मा चौक पर ऑटो की टक्कर लगने के बाद हो गई थी. ऑटो टक्कर की हत्या है या हादसा – इसकी गुत्थी सुलझाने में सीबीआई लगी है. पहले यह मामला पुलिस देख रही थी. लेकिन राज्य सरकार की अनुशंसा के बाद अब इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है.