Home देश रेल यात्री ध्यान दें! पंजाब से चलेगी वीकली स्पेशल ट्रेन, इन 5...

रेल यात्री ध्यान दें! पंजाब से चलेगी वीकली स्पेशल ट्रेन, इन 5 राज्यों के यात्रियों को होगा फायदा

0

 रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) ने पंजाब (Punjab) और त्रिपुरा (Tripura) के बीच वीकली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह स्पेशल ट्रेन फिरोजपुर से अगरतला (Agartala) के बीच 30 अगस्त से शुरू की जाएगी. इस ट्रेन के जरिये यात्री पंजाब से उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, आसाम और त्रिपुरा आदि राज्यों के लिए यात्रा कर सकेंगे. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में संचालित की जाएगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04494, फिरोजपुर-अगरतला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 अगस्त से फिरोजपुर से प्रत्येक सोमवार से 13.25 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 23.00 बजे अगरतला पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाडी संख्या 04493, अगरतला-फिरोजपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 02 सितंबर से अगरतला से प्रत्येक गुरूवार को 15.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 22.40 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी.

यह ट्रेन मार्ग में फरीदकोट, कोट कपुरा जं., बठिण्डा जं., कालांवाली, सिरसा, मंडी आदमपुर, हिसार जं., भिवानी जं., रोहतक जं., शकूरबस्ती, नई दिल्ली, कानपुर सेट्रल, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., पाटलीपुत्र, बरौनी जं., कटिहार जं., न्यूजलपाईगुडी जं., न्यू बोंगईगॉव जं., गुवाहाटी, जगी रोड, होजे, लुमडिंग जं., न्यू हफलोंग, बदरपुर जं., न्यू करीमगंज, पथार्कंदी, धर्मनगर एवं अम्बासा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.