Home छत्तीसगढ़ BSP की गड़ियों पर RTO का छापा,बिना फिटनेस दौड़ रही थीं 17...

BSP की गड़ियों पर RTO का छापा,बिना फिटनेस दौड़ रही थीं 17 गाड़ियां, सभी को किया गया जब्त;

0

छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट(BSP) के अंदर चल रहे भारी वाहनों की जांच परिवहन विभाग ने की है। जिसमें ये पाया गया कि 17 गाड़ियां बिना फिटनेस,रेजिस्ट्रेशन के चल रहीं थीं। जांच के बाद सभी को जब्त कर लिया गया है। विभाग ने लगातार दो दिनों तक ये कार्रवराई परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा के निर्देश पर की है।

परिवहन विभाग ने बुधवार- को भी परिवहन आयुक्त के आदेश पर दुर्ग RTO और पुलिस की टीम ने BSP के अंदर कार्रवाई की थी। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को जब्त की गई गाडिय़ों में क्रेन, वाटर टैंक, बिजली मेंटनेंस गाडियां, ट्रक शामिल हैं। जांच के दौरान शहर ASP संजय ध्रुव भी अपनी टीम के साथ परिवहन अधिकारियों की मदद करते नजर आए। इस तरह की छापेमार कार्रवाई से BSP प्रबंधन की लापरवाही सामने निकल कर आ रही है।

12 गाडियां पहले हो चुकी है जब्त
BSP में चलने वाली गाडिय़ों को लेकर परिवहन विभाग दुर्ग कए उडऩदस्ता टीम बुधवार को भी जांच करने प्लांट के मेन गेट पर पहुंची था। गाडिय़ों की जांच शुरू की गई तो BSP अधिकारियों और कर्मचारियों को लाने ले जाने के लिए किराए पर लगी गाडियां नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मिली थीं। गाड़ियां प्राइवेट पासिंग में इस्तेमाल की जा रही थीं। परिवहन अधिकारियों ने BSP के डीजीएम जैसे अधिकारियों को गाड़ी से नीचे उतारा दिया था। 12 गाडिय़ों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।

प्लांट में ज्यादातर वाहनें कंडम
BSP में छोटे वाहनों के साथ-साथ प्लांट में भारी सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए टिप्पर, ट्रेलर, डंपर जैसे वाहनों का इस्तेमाल किया जाता है। ज्यादातर भारी वाहन 15 साल पुराने हो चुके हैं।। कई वाहन तो 20 साल से अधिक समय से चल रहे हैं, जबकि RTO नियमों के मुताबिक 12 साल से अधिक साल वाले वाहनों का परमिट जारी नहीं होना है। यानि जिन कंडम वाहनों को चलन से बाहर कर देना था, उनका धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा।