Home देश 14 सितंबर तक SBI में करा लें स्पेशल डिपॉजिट, ज्यादा ब्याज के...

14 सितंबर तक SBI में करा लें स्पेशल डिपॉजिट, ज्यादा ब्याज के साथ मिलेंगे कई बड़े फायदे

0

आजादी के 75 साल के जश्न पर देश के सरकारी बैंक SBI (State Bank of India) ने ग्राहकों को एसबीआई प्‍लेटिनम डिपॉजिट्स (SBI Platinum Deposits) की खास सुविधा देने का ऐलान किया था. इस स्कीम के तहत ग्राहकों को 15 बीपीएस तक एक्स्ट्रा ब्याज की सुविधा मिल रही है. SBI Platinum Deposits के तहत ग्राहक 75 दिन, 525 दिन और 2250 दिनों के लिए पैसा फिक्स्ड करा सकता है. बता दें इस ऑफर का फायदा आप 14 सितंबर तक ले सकते हैं. यानी आपके पास सिर्फ 7 दिन का समय बचा है तो आप फटाफट इस सुविधा का फायदा ले लें-

आम जनता के लिए SBI प्लेटिनम डिपॉजिट पर ब्याज दरें
>> प्लेटिनम 75 दिन – 3.95 फीसदी
>> प्लेटिनम 525 दिन – 5.10 फीसदी
>> प्लेटिनम 2250 दिन – 5.55 फीसदी

सीनियर सिटीजन्स के लिए SBI प्लेटिनम डिपॉजिट पर ब्याज दरें
>> प्लेटिनम 75 दिन – 4.45 फीसदी
>> प्लेटिनम 525 दिन – 5.60 फीसदी
>> प्लेटिनम 2250 दिन – 6.20 फीसदी

करा सकते हैं पैसा फिक्सड
SBI की प्लेटिनम डिपॉजिट्स (Platinum Deposits) स्कीम में पैसा फिक्स्ड करा सकते हैं. वहीं NRE और NRO टर्म डिपॉजिट्स सहित डोमेस्टिक रिटेल टर्म डिपॉजिट्स (2 करोड़ रुपये से कम) पर इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं.

किस मोड में मिलता है पेमेंट
ग्राहकों को टर्म डिपॉजिट में मंथली और तिमाही आधार पर पेमेंट किया जाता है. इसके अलावा स्पेशल टर्म डिपॉजिट में ग्राहकों को मेच्योरिटी पर ब्याज का फायदा मिलता है. बता दें ये राशि ग्राहकों के खाते में क्रेडिट कर दी जाती है.

SBI स्पेशल FD scheme for senior citizens
वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई की स्पेशल एफडी को वी केयर के नाम से जाना जाता है. वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 5 साल और उससे ज्यादा समय की एफडी पर एक्स्ट्रा 30 बीपीएस ब्याज देती है. अगर कोई वरिष्ठ नागरिक स्पेशल FD स्कीम के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट करता है तो FD पर लागू ब्याज दर 6.20 फीसदी होगी.

आम जनता के लिए लेटेस्ट एफडी रेट्स (SBI latest FD interest rates)
>> 7 दिन से 45 दिन – 2.9 फीसदी
>> 46 दिन से 179 दिन – 3.9 फीसदी
>> 180 दिन से 210 दिन – 4.4 फीसदी
>> 211 दिन से एक साल से कम – 4.4 फीसदी
>> 1 साल से लेकर 2 साल से कम – 5 फीसदी
>> 2 साल से लेकर 3 साल से कम – 5.1 फीसदी
>> 3 साल से लेकर 5 साल से कम – 5.3 फीसदी
>> 5 साल से 10 साल तक – 5.4 फीसदी