Home छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था सुधारने..अंजुम की स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात डायलेसिस मशीन...

मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था सुधारने..अंजुम की स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात डायलेसिस मशीन से लेकर स्टॉफ भर्ती की रखी मांग

0

राजनांदगांव, 6 सितबर। मेडिकल कॉलेज को
व्यवस्था सुधारने के लिए कांग्रेस नेता अंजुम अल्वो ने
जीते दिलों स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मिलकर
अत्याधुनिक मेडिकल उपकरण और स्टॉफ भर्ती किए
जाने की मांग रखी। मंत्री श्री सिंहदेव से मुलाकात में
मेडिकल कॉलेज की मौजूदा चिकित्सकीय व्यवस्था के
संबंध में खुलकर चर्चा की। जिला कांग्रेस के वरिष्ठ
उपाध्यक्ष अली लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर
बनाए जाने को दिशा में पहले भी सरकार से उपकरण
लगाए जाने के लिए आग्रह करते रहे हैं।

बताया जा रहा है कि उन्होंने जिला मेडिकल कॉलेज
में डायलिसिस मशीन, ईको मशीन, वेंटिलेटर उपकरण
केसाथ-साथ सर्जन, हृदय रोग विशेषज्ञ एवं एम्बुलेंस
उपलब्ध कराने को मांग को । अल्वी ने मेडिकल कॉलेज
में निराश्रित वार्ड का निर्माण और मेडिकल कॉलेज में
लंबे समय से खाली पड़े स्टॉफ नर्स वार्ड ब्वाय एवं भृत्य
पद पर नियुक्तियां करने का भी मुद्दा उठाया। बताया जा
रहाहै कि स्वास्थ्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज में सभी तरह
के उपकरण और विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ-साथ
सिक पदों को भी जल्द भरने का आश्वासन दिया है।
राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में उच्च स्तर के इलाज

के लिए अल्वी ने इससे पूर्व भी सरकार के संबंधित
अधिकारियों से भी चर्चा को है। उनको इस पहल से
उम्मीदकी जारही है कि जल्द मेडिकल कॉलेज में व्याप्त
समस्याएं दूर होंगी