Home राष्ट्रीय अफगानिस्तान में ISI-तालिबान गठजोड़ के ताज़ा सबूत, कुनार प्रान्त में मारा गया...

अफगानिस्तान में ISI-तालिबान गठजोड़ के ताज़ा सबूत, कुनार प्रान्त में मारा गया ISI ऑपरेटिव

0

इसमें कोई शक नहीं कि अफगानिस्तान में जो कुछ हो रहा है, वो पाकिस्तानी फौज और खुफ़िया एजेंसी ISI का किया धरा है. दुनिया को भी इस बात का पता है. समय समय पर इसके सबूत भी मिलते रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान हमेशा से अफगानिस्तान में किसी तरह की दखलंदाजी की बात से इंकार करता रहा है. ISI और पाक फौज की अफगानिस्तान में भूमिका की तस्दीक करता एक वीडियो सामने आया जो अफगानिस्तान में मारे गए ISI ऑपरेटिव के पिता का है. इसमें वो अपने बेटे फ़ैज़ के अफगानिस्तान में मारे जाने की बात कह रहा है.

फैज एक ट्रेंड जासूस था. वो ISI और तालिबान के लिये अफगानिस्तान में जासूसी कर रहा था.
तालिबान के आगे हथियार न डालने वाले अफ़ग़ान स्पेशल फोर्सेज़ के जवानों के साथ पूर्वी अफगानिस्तान के कुनार प्रान्त में तालिबान की लड़ाई के दौरान फ़ैज़ मारा गया. कुनार अफ़ग़ानिस्तान के 34 प्रान्तों में से एक है और यहां ज़्यादातर पश्तून रहते हैं.

इसमें कोई शक नहीं कि अफगानिस्तान में जो कुछ हो रहा है, वो पाकिस्तानी फौज और खुफ़िया एजेंसी ISI का किया धरा है. दुनिया को भी इस बात का पता है. समय समय पर इसके सबूत भी मिलते रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान हमेशा से अफगानिस्तान में किसी तरह की दखलंदाजी की बात से इंकार करता रहा है. ISI और पाक फौज की अफगानिस्तान में भूमिका की तस्दीक करता एक वीडियो सामने आया जो अफगानिस्तान में मारे गए ISI ऑपरेटिव के पिता का है. इसमें वो अपने बेटे फ़ैज़ के अफगानिस्तान में मारे जाने की बात कह रहा है.

फैज एक ट्रेंड जासूस था. वो ISI और तालिबान के लिये अफगानिस्तान में जासूसी कर रहा था.
तालिबान के आगे हथियार न डालने वाले अफ़ग़ान स्पेशल फोर्सेज़ के जवानों के साथ पूर्वी अफगानिस्तान के कुनार प्रान्त में तालिबान की लड़ाई के दौरान फ़ैज़ मारा गया. कुनार अफ़ग़ानिस्तान के 34 प्रान्तों में से एक है और यहां ज़्यादातर पश्तून रहते हैं.

खुलेआम तालिबान के समर्थन में पाकिस्तान
पाकिस्तानी फौज के भी अफगानिस्तान में तालिबान की ओर से लड़ने की बात दुनिया से छिपी नहीं है. लेकिन सीधे तौर से अब तक पाकिस्तानी फौज या ISI ऑपरेटिव के परिवार के किसी सदस्य ने इस तरह सामने आकर इस अफगानिस्तान में अपने परिवार के एक सदस्य के लड़ने और उसकी मौत की बात कुबूल नहीं की थी.

पंजशीर में जारी लड़ाई के बीच पाकिस्तान खुले आम तालिबान के समर्थन में आ गया है. पाकिस्तानी फौज के स्पेशल सर्विस ग्रुप के कमांडोज़ और पाकिस्तान आर्मी की 15 कोर भी तालिबान के लिए लड़ रहे है,तालिबान को पाकिस्तानी फौज एयर सपोर्ट भी मुहैया करा रही है.
अफ़ग़ानिस्तान के काउंटर एक्सपर्ट अज़मल सुहैल के मुताबिक “ये वीडियो पूरी तरह से अफ़ग़ानिस्तान में पाकिस्तानी की फौज और ISI के नापाक मंसूबों को बेनकाब करता है. “