Home देश विजय रूपाणी पहुंचे गांधीनगर बीजेपी ऑफिस, थोड़ी देर में नए सीएम के...

विजय रूपाणी पहुंचे गांधीनगर बीजेपी ऑफिस, थोड़ी देर में नए सीएम के नाम का एलान संभव

0

बीजेपी ने गुजरात के नए मुख्यमंत्री का चुनाव करने के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद जोशी को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. दोनों नेता गांधीनगर में बीजेपी कार्यालय श्री कमलम पहुंच गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी बीजेपी कार्यालय पहुंच गए. दोपहर तीन बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. सूत्रों से जानकारी मिली है कि गुजरात में ओबीसी और आदिवासी समाज से दो डिप्टी सीएम का बनना संभव है. भारतीबेन शियाल और गणपत सिंह बसावा के नाम पर विचार किया जा रहा है.

पार्टी के एक नेता ने कहा कि केंद्रीय मंत्री और राज्य इकाई के प्रभारी भूपेंद्र यादव और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष पहले से ही गुजरात में हैं. वे (यादव और संतोष) भी विधायक दल की बैठक में मौजूद रहेंगे. बीजेपी के सभी विधायक केंद्रीय पर्यवेक्षकों और केंद्रीय नेताओं के साथ बैठक में शामिल होंगे. गुजरात के अगले मुख्यमंत्री के लिए कई नेताओं के नाम चर्चा में हैं. कुछ प्रमुख नामों में प्रफुल्ल पटेल, गोरधन जदाफिया, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और पुरुषोत्तम रूपाला और राज्य भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल शामिल हैं.

हालांकि गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा, “मैं सीएम की रेस में नहीं. रूपाणी के इस्तीफे के बाद पाटिल का नाम भी अगले सीएम के दावेदारों में लिया जा रहा था.” वहीं गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा, ‘मीडिया में अफवाहें हैं कि मुझे मुख्यमंत्री बनाया जाएगा लेकिन मीडिया मेरे अनुभव के आधार पर मेरा नाम चला रही है. बीजेपी आलाकमान तय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा. मुख्यमंत्री ऐसा होना चाहिए जो लोकप्रिय हो, अनुभवी हो और सभी को एक साथ लेकर चले.’

बीजेपी को घेरने में जुटी कांग्रेस
कांग्रेस गुजरात में मुख्यमंत्री बदलने पर बीजेपी को घेरने में जुटी है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट में लिखा, बीजेपी यानी भयानक झगड़ा पार्टी. सुरजेवाला ने यह भी कहा कि अब गुजरात को ‘भाजपा से मुक्ति दिलाने’ का समय आ गया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘दो चीजें आज सामने आई हैं. पहली यह कि सभी बीजेपी शासित राज्यों में अंदरुनी लड़ाई है, चाहे वह गुजरात हो, उत्तर प्रदेश हो, मध्य प्रदेश हो, असम हो या हरियाणा हो. दूसरी यह है कि भक्त मीडिया बीजेपी में चल रही आपसी लड़ाई से बेखबर बना हुआ है क्योंकि उसका काम सिर्फ विपक्षी शासित राज्यों पर ध्यान केंद्रित रहना है.’

सुरजेवाला ने दावा किया, ‘यह मोदी और अमित शाह की विफलता को दिखाता है. उनके द्वारा बनाये गए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पांच साल के बाद गुजरात और उसके लोगों को निराश किया. इसकी जिम्मेदारी मोदी जी की भी है.’ उन्होंने जोर देकर कहा, टगांधी-पटेल की कर्मभूमि से कुटिल बीजेपी एवं उसके नेतृत्व से मुक्त दिलाने का समय आ गया है. कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने बीजेपी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, ‘त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, बी एस येदियुरप्पा के बाद अब, विजय रूपाणी भी बीजेपी के मार्गदर्शक मंडल में शामिल होंगे.’