Home देश Gold Price Today: जारी हुईं सोना-चांदी की कीमतें, रिकाॅर्ड स्तर से 8,900...

Gold Price Today: जारी हुईं सोना-चांदी की कीमतें, रिकाॅर्ड स्तर से 8,900 रुपये सस्ता मिल रहा गोल्ड

0

भारत में सोने की कीमत (Gold price today) बुधवार को स्थिर बनी रही. पिछले 4 दिनों में 3 दिन सोने के रेट में गिरावट देखी गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर के सोने के अनुबंध 47,215 रुपये पर 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा. बता दें कि आज चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट देखी गई. कीमती धातु की कीमत 15 सितंबर को 0.27 प्रतिशत गिर गई. सोने और चांदी के दाम (Gold silver price) अभी अपने रिकॉर्ड स्तर से 8,900 रुपये सस्ता चल रहा है. कीमतों में कमी के कारण विशेषज्ञ मान रहे हैं कि यह खरीदारी का सही समय है, क्योंकि त्योहारों के आने के वक्त सोने और चांदी (Gold Jwellery) में फिर तेजी दिख सकती है.

22 कैरेट गोल्ड का भाव क्या है?
गुड्सरिटर्न की वेबसाइट के मुताबिक, देश की राजधानी नई दिल्ली और मुंबई में 22 कैरेट सोना क्रमश: 46,140 रुपये और 46,000 रुपये 10 ग्राम पर बिक रहा है. चेन्नई में पीली धातु 44,350 रुपये पर बिक रही है. वहीं, दिल्ली में 10 ग्राम 24-कैरेट सोना 50,340 रुपये और मुंबई में 47,000 रुपये में बिक रहा है. चेन्नई में आज सुबह सोना 48,380 रुपये पर बिक रहा है. कोलकाता के लिए कीमत 49,250 रुपये है.

अगस्त में ETF में हुआ 24 करोड़ का निवेश
साल 2021 के शुरुआती 8 महीनों में गोल्‍ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (Gold ETFs) में कुल 3,070 करोड़ रुपये तक का इनफ्लो रहा. हालांकि, जुलाई 2021 में गोल्ड ईटीएफ में शुद्ध निकासी हुई, लेकिन अगस्त 2021 में लोगों की इसे लेकर धारणा में सुधार हुआ. अगस्‍त के दौरान लोगों ने गोल्‍ड ईटीएफ में 24 करोड़ रुपये का निवेश किया.

मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट
आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.