Home देश PM मोदी के 71वें जन्‍मदिन पर सूरत में मनाया जाएगा विशाल नमोत्‍सव

PM मोदी के 71वें जन्‍मदिन पर सूरत में मनाया जाएगा विशाल नमोत्‍सव

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के 71वें जन्‍मदिन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के अलावा आम जनता में भी उत्‍साह देखने को मिल रहा है. 17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्‍मदिन (Narendra Modi Birthday) पर पूरे देश में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसमें उनके गृह राज्‍य गुजरात में भी बड़े स्‍तर पर जश्‍न मनाने की योजना है. इसी क्रम में सूरत में विशाल नमोत्‍सव मनाने की तैयारी हो रही है.

सूरत में आयोजित होने वाले विशाल नमोत्‍सव में कलाकार साईराम दवे अपने गीतों और शब्‍दों के जरिये पीएम मोदी की वडनगर से लेकर प्रधानमंत्री पद तक की यात्रा को प्रदर्शित करेंगे. इस दौरान गुजरात बीजेपी के अध्‍यक्ष सीआर पाटिल, बीजेपी सांसद, विधायक, बीजेपी कार्यकर्ता और कारोबारी मौजूद रहेंगे.

इस कार्यक्रम में सिर्फ आमंत्रण के आधार पर ही एंट्री मिलेगी. नमोत्‍सव कार्यक्रम को सीआर पाटिल के फेसबुक पेज पर भी शाम 6 बजे प्रसारित किया जाएगा. इस दौरान देश-दुनिया के करीब 10 लाख लोगों द्वारा कार्यक्रम देखे जाने की संभावना जताई गई है.