Home देश ‘जहां-जहां आप, सिटिंग CM साफ’, पंजाब में कैप्टन के इस्तीफे पर AAP...

‘जहां-जहां आप, सिटिंग CM साफ’, पंजाब में कैप्टन के इस्तीफे पर AAP नेता ने कसा तंज

0

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने आज अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया. दोपहर बाद कैप्टन अमरिंदर ने राज्यपाल के साथ मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. कैप्टन के इस्तीफे को लेकर देशभर के राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रिया आ रही है. खासकर सोशल मीडिया (Social Media) पर इस सियासी घटनाक्रम को लेकर इंटरनेट यूजर्स तमाम तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के एक नेता ने भी व्यंग्यबाण चलाया है. दिल्ली के कोंडली विधानसभा से विधायक कुलदीप कुमार (Kuldeep Kumar) ने कैप्टन के इस्तीफे को आम आदमी पार्टी के विस्तार से जोड़कर कटाक्ष किया है.

आप विधायक कुलदीप कुमार ने अपने टि्वटर हैंडल पर अपने कमेंट्स के जरिये उनकी पार्टी के गुजरात, पंजाब और उत्तराखंड में पहुंचने और चर्चा में आने को भी रेखांकित किया है. कुलदीप कुमार ने व्यंग्य करते हुए कहा है, ‘जहां जहां आप, सिटिंग सीएम साफ’. अपने कमेंट के साथ उन्होंने उत्तराखंड, गुजरात और पंजाब हैशटैग का इस्तेमाल किया है. गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों से आम आदमी पार्टी इन राज्यों में लगातार सक्रिय दिख रही है. इन तीनों ही राज्यों में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. आम आदमी पार्टी इन चुनावों के जरिये तीनों ही राज्यों में अपना दबदबा कायम करने की जुगत में है. लिहाजा, ताजा राजनीतिक घटनाक्रम के मद्देनजर AAP MLA कुलदीप कुमार का यह तंज सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान खींच रहा है.