Home देश देश में कम हुई कोविड R वैल्यू, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई के...

देश में कम हुई कोविड R वैल्यू, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई के लिए अभी भी खतरा

0

देश में कोविड-19 की आर वैल्यू (Covid-19 R Value) घटकर 1 से नीचे आ गई है. अगस्त के आखिर में यह 1.17 थी जो कि 15 सितंबर तक 0.92 हो गई है. विशेषज्ञों की मानें तो इससे ये जाहिर होता है कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के फैलने की गति धीमी हुई है. हालांकि, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में यह अभी भी करीब 1 है. दिल्ली और पुणे में आर वैल्यू अभी भी 1 से कम है. इसलिए महाराष्ट्र और केरल की आर वैल्यू 1 से कम है. जो कि दोनों राज्यों के लिए राहत की बात हो सकती है जहां अभी भी एक्टिव मामलों की संख्या सबसे ज्यादा है.

अगस्त के आखिर में यह वैल्यू 1.17 थी. जो कि 4-7 सितंबर के बीच घटकर 1.11 हो गई और इसके बाद से ही यह 1 से नीचे बनी हुई है. गणितीय विज्ञान संस्थान, चेन्नई के सीताभ्रा सिन्हा ने कहा कि अच्छी खबर यह है कि भारत का रिप्रोडक्शन नंबर लगातार 1 से कम बना हुआ है. वो भी तब जब केरल और महाराष्ट्र दोनों ही राज्यों में एक्टिव मामलों की संख्या सबसे ज्यादा है. सिन्हा उस टीम के प्रमुख हैं जो कि आर-वैल्यू की गणना करती है. डाटा के मुताबिक, मुंबई आर-वैल्यू 1.09 है, चेन्नई की 1.11 है, कोलकाता की 1.04 है और बेंगलुरु की 1.06 है.