Home देश WHO ने कोरोना के डेल्टा वेरिएंट को माना सबसे खतरनाक, अब तक...

WHO ने कोरोना के डेल्टा वेरिएंट को माना सबसे खतरनाक, अब तक 185 देशों में मिले मरीज

0

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि डेल्टा कोविड वेरिएंट (Delta Covid Variant) वर्तमान में सबसे प्रभावी संक्रामक वायरस स्ट्रेन (infectious virus strain) है जिसके 21 सितंबर तक 185 देशों में पाए जाने की खबर है. जीआईएसएआईडी ने 15 जून से 15 सितंबर के बीच जो सैंपल डाटा इकट्ठा किया उसमें 90 फीसदी में डेल्टा वेरिएंट पाया गया है. विश्व स्वास्थ्य एजेंसी ने अपने साप्ताहिक महामारी अपडेट के दौरान ये जानकारी दी. जीआईएसएआईडी का मतलब है ग्लोबल इनीशियेटिव ऑन शेयरिंग एवियन इन्फ्लूएंजा डेटा, ये सबके लिए उपलब्ध डेटाबेस है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन की तकनीकी प्रमुख मारिया वेन केरखोव (Maria Van Kerkhove) का कहना है कि अल्फा, बीटा और गामा स्ट्रेन वर्तमान में एक फीसद से भी कम है, यानि दुनियाभर में डेल्टा ही प्रमुख रूप से मौजूद है. उनका कहना है कि डेल्टा ज्यादा संक्रामक और ताकतवर है. इसने बाकी सारे वायरस स्ट्रेन की जगह ले ली है.