Home देश इस IPO की वजह से 500 लोग बन गए करोड़पति, ज्यादातर 30...

इस IPO की वजह से 500 लोग बन गए करोड़पति, ज्यादातर 30 साल से कम उम्र वाले हैं शामिल

0

अगर आप भी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी की IPO में पैसा लगाते हैं तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है. दरअसल, इन दिनों मार्केट में आईपीओ की बहार है और निवेशक बढ़कर चढ़कर इसमें भाग ले रहे हैं. आज हम जिस आईपीओ की बात कर रहे हैं उसमें पैसे लगाकर करीबन 500 से अधिक निवेशक करोड़पति बन गए. हम बात कर रहे हैं- बिजनेस सॉफ्टवेयर बनाने वाली फ्रेशवर्क्स (Freshworks) की.. जी हां! भारतीय सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस (SaaS) कंपनी Freshworks ने एक नया कीर्तिमान बनाया है. फ्रेशवर्क्स ऐसी पहली भारतीय SaaS कंपनी बन गई है, जिसके शेयर अमेरिकी शेयर बाजार में लिस्ट हुए हैं. बुधवार को फ्रेशवर्क्स का आईपीओ Nasdaq ग्लोबल सेलेक्ट मार्केट पर लिस्ट हुए.

Nasdaq पर जोरदार लिस्टिंग के साथ इसके फाउंडर और CEO गिरीश मात्रुबुथम और शुरुआती इनवेस्टर्स एक्सेल और सिकोइया को काफी फायदा मिला है.इसके साथ ही कंपनी के सैंकड़ों एंप्लॉयीज भी अब मिलियनेयर बन गए हैं.
कंपनी का मार्केट कैप 12.3 अरब डॉलर का हुआ
Freshworks के स्टॉक ने बुधवार को Nasdaq पर 43.5 डॉलर प्रति शेयर के प्राइस पर कारोबार शुरू किया, जो कंपनी के 36 डॉलर प्रति शेयर के लिस्टिंग प्राइस से 21 प्रतिशत अधिक था. इससे कंपनी को 12.3 अरब डॉलर का मार्केट कैप मिला है. बता दें कि इससे पहले Freshworks ने दो वर्ष पहले 3.5 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर सिकोइया कैपिटल और एक्सेल जैसे इनवेस्टर्स से 15.4 करोड़ डॉलर का फंड हासिल किया था.